सरस बूथ मामला : बूथ जमीन पर कब्जा का प्रयास करने में हिस्ट्रीशीटर भी शामिल, तीन शांति भंग में गिरफ्तार
जोधपुर। शहर के जालोरी गेट बारी में बूथ जमीन पर कब्जा जमाने के लिए हिस्ट्रीशीटर सहित कुछ लोग आए थे। इनके खिलाफ पुलिस थाने मे मारपीट एवं लज्जा भंग का केस दर्ज हुआ था। पुलिस ने आज एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो अन्य को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। फिलहाल प्रकरण में गिरफ्तारी शेष है।
सदर बाजार थानाधिकारी सुरेश पोटलिया ने बताया कि पांच दिन पहले जालोरी गेट बारी में एक सरस बूथ को लेकर विवाद हुआ था। निगम ने अतिक्रमण मानकर बूथ का सामान बाहर रखवाया था। वहीं इस जमीन पर कुछ लोगों द्वारा कब्जा करने का प्रयास किया गया। जिस पर केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने शनिवार को कब्जा प्रयास करने वाले तीन आरोपी सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर चंद्र प्रकाश उर्फ काजू, खांडाफलसा के जितेंद्र उर्फ जीतू गहलोत एवं सदर क ोतवाली क्षेत्र मेें रहने वाले सूरज भाटी को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। मारपीट एवं लज्जा भंग के प्रकरण मेें जांच चल रही है। एसीपी स्तर के अधिकारी द्वारा यह जांच की जा रही है।