विरासत के साथ हेल्थ हेरिटेज वॉक जयपुर और जोधपुर में आयोजित

विरासत के साथ हेल्थ हेरिटेज वॉक जयपुर और जोधपुर में आयोजित

जन औषधि दिवस 1 मार्च से 7 मार्च तक मनाया जा रहा है। भारत सरकार की प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के द्वारा ” जन औषधि द्वारा विरासत के साथ हेल्थ हेरिटेज वॉक आज जोधपुर में आयोजित की गई है। यह जानकारी फार्मासूटिकल और मेडिकल डिवाइस ब्यूरो ऑफ इंडिया के वरिष्ट मार्केटिंग अधिकारी श्री दिव्यांशु शर्मा ने दी।

श्री शर्मा ने बताया कि जयपुर में आज हेल्थ हेरिटेज वॉक त्रिपोलिया गेट से हवामहल और हवामहल से सिटी पैलेस होते हुए गोविन्ददेव मंदिर तक गई। जोधपुर में प्रातः घंटाघर से प्रारंभ होकर महिला बाग झालरे, गुलाब सागर होते हुए पाल हवेली, रास हलेली से होते हुए तुरजी का झालरा ओर क्लॉक टावर पर सम्पन्न हुई, इस विरासत के साथ हेल्थ हेरिटेज वॉक में हमारी ऐतिहासिक धरोहर को जानने का अवसर मिला, कैसे हम हमारी धरोहर का संरक्षण कर सकते है। हमारी जिम्मेदार का निर्वाह करते हुए विरासत के संरक्षण के साथ ही हमारे स्वास्थ्य का ख्याल भी रखे, हम दैनिक जीवन मे बदलाव कर स्वस्थ्य भारत मे सहयोग करने का संकल्प ले ।

इस जागरूकता हेरिटेज हेल्थ वॉक से साथ ही आमजन के लिए जन औषधि की जेनेरिक दवाई का प्रसार प्रचार किया, जेनेरिक दवाई स्वस्थ्य के लाभदायक होने के साथ साथ एक बचत का बहुत बडा माध्यम है। दवा के साथ ही सुलभ तरह से जीवन जी सकते है ।
इस जन जागृति अभियान द्वारा हम जन औषधि को अपने जीवन में शामिल कर स्वस्थ्य भारत के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।

जन औषधि की जेनेरिक दवाई मूल्य खुले बाजार में उपलब्ध ब्रांडेड दवाइयों के मूल्यों की तुलना में 5०-9० प्रतिशत तक कम होते हैं। दवाइयों की गुणवत्ता एनएबीएल प्रत्यायित प्रयोगशालाओं से सुनिश्चित करना, शिक्षा और प्रचार के माध्यम से जेनेरिक दवाइयों के बारे में जागरूकता पैदा करना है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!