किराणा की दुकान मेें लगी भीषण आग, लाखों का माल जला
आग लगाने की आशंका, चल रही जांच
जोधपुर। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सेक्टर 14 में मंगलवार की रात को एक किराणा दुकान में भीषण आग लग गई। आग की सूचना पर शास्त्रीनगर फायर स्टेशन से दो गाडिय़ों को मौके पर भेजा गया। दो घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने का कारण अज्ञात बताया गया है। आशंका है कि किसी ने दुकान में आग लगाई है। फिलहाल इस बारे में जांच की जा रही है।
मंगलवार क ो होली धुलण्डी पर ज्यादातर दुकानें बंद थी। इधर चौहाबो सेक्टर 14 में रात को राम किराणा स्टोर में आग लगने की सूचना पर फायर स्टेशन शास्त्रीनगर से फायरमैन एएफओ प्रशांत सिंह, अभिजीत सिंह, हिम्मत, कानाराम, अनमोल, हेमंत, बबलेश एवं शफी वहां गाडिय़ां लेकर पहुंचे। एएफओ प्रशांत सिंह ने बताया कि आग कै से लगी इस बारे में पता नहीं चला है। आग से किराणा की दुकान मेें रखा काफी किराणा का सामान जलकर नष्ट हो गया। दो गाडिय़ों ने मिलकर आग पर काबू पाया। आग लगाने की भी आशंका बनी है। दुकानदार धर्मेद्र सोलंकी बताया गया है। बाद उसे भी मौके पर बुला लिया गया