आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग जोधपुर शहर द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम

आज विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग जोधपुर शहर द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम मीरा सदन खेमे का कुआ पर रखा गया! जिला संयोजक एडवोकेट रामकिशोर गहलोत ने बताया कि इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुश्री विनीता सेठ महापौर नगर निगम दक्षिण जोधपुर शहर एवं मुख्य अतिथि के रूप में सोनिया रामचंदानी प्रदेश संयोजक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवं जिला संयोजक एडवोकेट रामकिशोर गहलोत अनिल वैष्णव व्यवसायिक प्रकोष्ठ सदस्य प्रदेश एवं समस्त जोधपुर शहर जिला कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे इनमें सह संयोजक डॉक्टर अमर सिंह नीयो किड्स हॉस्पिटल; श्रीमती वंदना राठौर; श्रीमती अंजू जोशी; आईटी प्रमुख धीरज भाटी; कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती विमला गहलोत; सुश्री मुस्कान रावत; सुश्री मीतु जांगिड; सुश्री चक्षा चौहान; श्रीमती नंदा बोहरा; श्री कमेंद्र शर्मा; श्रीमती पूजा सांसी; श्री शरद व्यास; श्रीमती पवन मिश्रा; श्रीमती विजयलक्ष्मी एवं अन्य गणमान्य महिलाएं एवं बालिकाएं मौजूद रही!महापौर वनिता जी ने बताया कि जिस तरह आज रोज महिलाओ और बेटियों के साथ बलात्कार व अत्याचार की घटनाएं घटित हो रही है उसको रोकने के लिए भारतीय जनता पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग की स्थापना की है और यह विभाग बेटियों को पढ़ाने और उनको बचाने के लिए कार्य करेगा !और जिला संयोजक एडवोकेट रामकिशोर गहलोत ने बताया की यत्र नार्यस्तु पूज्यंते रमंते तत्र देवता अर्थात जहां पर नारियों और बेटियों की पूजा होती है बेटियों की को सम्मान मिलता है वहां पर देवता निवास करते हैं इसी तरह आज भारतीय जनता पार्टी बेटियों को पढ़ाने और बेटियों पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए इस विभाग को विशेष रूप से बनाया है और पूरे देश भर में हर जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विभाग को बनाया गया है ताकि कोई भी बेटी या महिलाओं पर कोई अत्याचार हो उनकी शिकायत कर सके और उनकी सहायता के लिए विभाग कार्य करेगा

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!