झालामंड स्थित गोडसा की हवेली में रविवार सुबह राजस्थानी मारवाड़ी डीजे सॉन्ग ‘सरगरा समाज वीरों वालो’ की शूटिंग पूरी हुई। गाने के प्रोड्यूसर विकास है और निर्देशन विष्णु सरगरा कर रहे हैं। इतिहास का यह पहला मारवाड़ी डीजे सॉन्ग है जिसमे राजस्थानी भाषा के बोल में छत्तीस कॉम एकता, नशा मुक्ति मुहिम के तहत युवा पीढ़ी को नशा पत्ता छुड़वाने, सरगरा समाज की वीरता, समाज के आराध्य देव दानवीर राजा बलि की दानसिलता, समस्त समाज बंधुओ को राजा बलि के धाम पिचियाक जाने का आह्वान, समाज में शिक्षा पर जोर और देशभक्ति का जज्बा हर देशभक्त में जगाने का संदेश दिया गया है। शुभम पारीक एवं पद्मावती ने गीत गाया है। लिरिक्स डायरेक्शन, म्यूजिक एवं कंपोजर सम्राट चौहान द्वारा द फिडल स्टूडियो में हुआ है। ऑनस्क्रीन लीड रोल शायर विकास सरगरा एवं अभिनेत्री निराली सीरवी नजर आएंगे। जिसका फिल्मांकन डायरेक्टर डीओपी राहुल ने कीया है। इस गाने में क्षेत्रिय राजस्थानी कलाकारों को विशेष रुप से प्राथमिकता दी गई है।
शूटिंग के दौरान अभिनेता भरत सुथार, सूरज सरगरा, करण चौहान लुहार, राहुल सरगरा गरनिया, शैषाराम सरगरा, मदनलाल राठौड़, कुणाल सरगरा, नरसिंह चौहान, यशवर्धन सरगरा, युधिस्टर चौहान, अयाज मोहम्मद, भाकरराम, मॉडल रोनी परमार, सुरेंद्र सरगरा एवं अभिनेत्री सोनू आदि मौजूद रहे।