एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) की बेस्ट

एस एस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने 95वें एकेडमी अवॉर्ड्स (ऑस्कर) की बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड जीतकर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है।

रविवार को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थियेटर में अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन हुआ था, म्यूजिक कंपोजर एमएम कीरावानी, गीतकार चंद्रबोस और डायरेक्टर एसएस राजामौली के साथ फिल्म की स्टारकास्ट जूनियर एनटीआर-रामचरण भी वहां मौजूद थे।

अवॅार्ड जीतने के बाद बुधवार प्रातः जूनियर एनटीआर हैदराबाद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे, जहां भारी संख्या में उनके फैंस स्वागत के लिए मौजूद थे, उनका जोरदार स्वागत किया। एयरपोर्ट पहुंचते ही फैंस और मीडिया ने उनको घेर लिया।

उन्होंने ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर अपनी खुशी जाहिर की। उन्होंने ‘नाटू-नाटू’ गाने के ऑस्कर जीतने को लेकर कहा कि एमएम कीरावनी और चंद्रबोस को ऑस्कर अवॉर्ड स्वीकार करते हुए देखना सबसे अच्छा पल था, मुझे RRR पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है।

जूनियर एनटीआर ने कहा कि दर्शकों और फिल्म इंडस्ट्री के प्यार के बिना यह जीत संभव नहीं था। एनटीआर ने कहा कि मैं ‘आरआरआर’ को प्रोत्साहित करने के लिए हर भारतीय को धन्यवाद देना चाहता हूं, यह पुरस्कार (ऑस्कर) जो हमने जीता है वह दर्शकों और फिल्म उद्योग के प्यार से ही संभव हो पाया है। एक भारतीय और तेलुगु होने की वजह से बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!