भाई से धोखा खाए युवक ने फतेह सागर में कूदकर दी जान

पानी में कूद दी जान

भाई से धोखा खाए युवक ने फतेह सागर में कूदकर दी जान
सुसाइड नोट में किया भाई का जिक्र, देर रात फतेहसागर में कू दा, सुबह निकाला गया शव
जोधपुर। जिले के पीलवा स्थित सियागों की ढाणी का एक युवक यहां नागौरी गेट में किराए पर रहता है। रात साढ़े 11 बजे वह फतेह सागर पहुंचा और पानी में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौक ा स्थल पर पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया। इस पर उसके पानी में डूबने के अंदेशे से सर्च करवाया गया। आज सुबह फिर सिविल डिफेंस के गोताखोरों ने तलाश आरंभ की। बाद में दोपहर तक शव को पानी से से बाहर निकाला गया। सुसाइड नोट में युवक ने अपने एक भाई पर धोखा दिए जाने का आरोप लगाया है। धोखा किस बाबत दिया गया इसका जिक्र नहीं किया है। अपने मरने की इच्छा जताई। पुलिस ने शव को कार्रवाई के लिए एमजीएच में रखवाया। परिजनटीम ने रमेश के शव को पानी से बाहर निकाला। थानाधिकारी बारहठ ने बताया कि मृतक और उसके दादा और उसका भाई प्रकाश नाम का शख्स उसके दादा आपस में भाई है। मृतक रमेश ने सुसाइड नोट में अपने भाई प्रकाश पर धोखा दिए जाने का आरोप लगाया है। धोखा किस बाबत दिया गया, इस बारे में जिक्र नहीं किया है। रमेश यहां पर किराए के कमरें में पढ़ाई करता था। वह अविवाहित था। थानाधिकारी ने बताया कि परिजन की तरफ से दी जाने वाली रिपोर्ट पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। शव को एमजीएच मोर्चरी में रखवाया गया है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!