नाइयों का बड़-व्यास पार्क मार्ग का कायाकल्प होगा,जीजी ने किया शिलान्यास

63 लाख की लागत से बनेंगी नई सीसी सड़क

नाइयों का बड़-व्यास पार्क मार्ग का कायाकल्प होगा,जीजी ने किया शिलान्यास
-नई सीवरेज लाइन डलेंगी, मिलेंगी गंदगी से निजात
-63 लाख की लागत से बनेंगी नई सीसी सड़क
-आम लोगों को मिलेंगी सुविधा
जोधपुर,18 मार्च। सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकांता व्यास ने शनिवार को भीतरी शहर के नाइयों का बड़ से व्यास पार्क के बीच आम लोगों की सुविधा के लिए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया जिसमें नई सीवरेज लाइन व सीमेंट – कंक्रीट सड़क के निर्माण कार्य प्रमुख हैं।
नाइयों का बड़ क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने मंत्रोच्चार के बीच विकास कार्यों का शिलान्यास करते हुए बताया कि राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के तहत नाइयों का बड़ से व्यास पार्क के बीच 300 एमएम की नई सीवरेज लाइन बिछाई जाएगी जिससे इस रोड पर आए दिन सीवरेज लाइन के ओवरफ्लो के कारण न सिर्फ होने वाली गंदगी से निजात मिलेगी बल्कि घरों की लाइनों में सीवरेज का दूषित पानी मिलने व दीवारों में होने वाली सीलन से मुक्ति मिलेगी।
श्रीमती व्यास ने बताया कि क्षेत्र में सीवरेज लाइन का कार्य पूर्ण होने के पश्चात नाइयों का बड़ से व्यास पार्क के मध्य 63 लाख रुपए की लागत से नई सीसी सड़क का निर्माण कार्य आरंभ कराया जाएगा जिससे शहरवासियों को आवागमन में सुविधा होगी। उल्लेखनीय है कि इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों की क्षेत्रवासियों की लंबे समय से मांग बनी हुई थीं।
इस अवसर पर पार्षद राकेश कल्ला,कमल सोनी, कौशलेंद्र वल्लभ व्यास,गोपाल मूथा, डॉ शिवदत्त व्यास,शेखर जैन,राजेश्वर दरबार,श्रीमती दीपिका सोनी व बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। प्रारंभ में लोगों ने जीजी का स्वागत किया।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!