चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में तुगलकी फरमान वाला निर्णय : शेखावत
नए जिलों की घोषणा पर बोले केंद्रीय जलशक्ति मंत्री
अजमेर, किशनगढ़, नागौर लक्ष्मणगढ़ प्रवास पर रहे केन्द्रीय मंत्री शेखावत
जोधपुर/कुचामन/लक्ष्मणगढ़/नागौर 19 मार्च। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नए जिलों की घोषणा को केवल चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन और तुगलकी फरमान वाला निर्णय करार दिया। शेखावत ने कहा कि यह नायाब नमूना पहली बार हुआ होगा, जब अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर जिले घोषित कर दिए गए हों।
अजमेर, किशनगढ़, नागौर लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत का अनेक स्थानों पर स्वागत अभिनंदन किया गया। इस दौरान विधायक रूपाराम, प्रधान श्रीराम भीचर, समाजसेवी आसू सिंह सुरपुरा, पूर्व विधनसभा उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, पूर्व विधायक मान सिंह किनसरिया, जितेन्द्र सिंह डीडवाना , पूर्व सरपंच महावीर सिंह सांजू सहित अनेक गणमान्य लोग केन्द्रीय मंत्री शेखावत के साथ रहे।
केंद्रीय मंत्री शेखावत रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री हरीश कुमावत के निधन पर शोक जताने कुचामन पहुंचे। केंद्रीय मंत्री शेखावत ने लक्ष्मणगढ़ कुचामन में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत की। नए जिलों की घोषणा के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह प्रश्न ही बेमानी है। हम सब जानते हैं कि केवल चुनाव के लाभ के लिए इस तरह से आनन-फानन में तुगलकी फरमान जारी किया गया है।
शेखावत ने कहा कि सात दिन पहले सरकार एक नोटिफिकेशन जारी करती है कि जो कमेटी सेवानिवृत्त आईएएस रामलुभाया के नेतृत्व में बनाई गई है, उसका काम पूरा नहीं हुआ है, इसलिए उसको एक्सटेंशन दिया गया है। एक सप्ताह के बाद में कमेटी की अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर नए जिले घोषित कर दिए। उन्होंने कहा कि मेरे हिसाब से यह नायाब नमूना पहली बार हुआ होगा, जब सरकार ने अंतरिम रिपोर्ट के आधार पर जिले घोषित कर दिए।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सुबह कुछ जिलाधिकारियों से चर्चा कर रहा था। जिलाधिकारियों को भी इस बात की जानकारी नहीं है, कौन से जिले में कौन सी तहसील होगी? यहां तो स्थिति और भी हास्यास्पद है। दो जगह दो अलग-अलग विधायक एक ही जिला बनने के अलग-अलग मुख्यालय की खुशियों में लड्डू बांट रहे हैं और फूलवर्षा कर रहे हैं।
नए जिलों का भगवान ही मालिक
बगड़ी (लक्ष्मणगढ़) में शेखावत ने कहा कि जिस तरह से नए जिलों का गठन किया गया है, उससे लगता है कि सरकार ही जानती है कि इनका क्या होगा? जिस तरह बोलचाल की भाषा में किसी के लिए कहा जाता है, इसका तो राम को ही पता। उसी प्रकार नए जिलों को लेकर भगवान ही जानता है क्या होगा? इनके बारे में तो सरकार भी नहीं जानती होगी।
केंद्र की योजनाओं के बूते हो रहा है राज्य में विकास
शेखावत ने कहा कि राजस्थान में धरातल पर जो भी विकास दिख रहा है, वह सब केंद्र की योजनाओं के बूते दिख रहा है। रोड नेटवर्क का सारा काम केंद्र सरकार कर रही है। मनरेगा में केन्द्र सरकार का पैसा है। जल जीवन मिशन भी केंद्र सरकार के सहयोग से चल रहा है। राज्य सरकार की आय लोन चुकाने में या रुटीन के खर्चों में ही पूरी हो रही है।
श्री करणी सेना के संस्थापक कालवी एवम् पूर्व मंत्री हरीश कुमावत को दी श्रद्धांजलि
शेखावत किशनगढ़, नागौर और लक्ष्मणगढ़ कालवी में शोकसभाओं में शामिल हुए। केन्द्रीय मंत्री शेखावत आज कालवी गांव पहुंचे और श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह जी कालवी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनको श्रद्धा से याद किया। शोकसभा में परिजनों से मिलकर उनको संबल प्रदान किया।
कुचामन में केंद्रीय मंत्री शेखावत पूर्व मंत्री हरीश कुमावत को श्रद्धांजलि देने उनके निवास पहुंचे और परिवार को ढांढस बंधाया। शेखावत ने कहा कि हरीश जी भारतीय जनसंघ के समय की पीढ़ी के व्यक्ति थे। केंद्रीय मंत्री कुचामन में बजरंग सिंह लिचाना के निवास पर भी गए और उनके पुत्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। लक्ष्मणगढ़ में बगड़ी जाकर बख्तावर सिंह शेखावत के निधन पर शोक संवेदना जताई। परिजनों से मिलकर उन्हें संबल बंधाया।
कार्यकर्ताओं से मुलाकात, अनेक स्थानों पर स्वागत
केंद्रीय मंत्री शेखावत जोधपुर से सड़क मार्ग से देवरी धाम रतकुडिया होते हुए अलसुबह पांच बजे अजमेर पहुंचे। अजमेर सर्किट हाउस में उप महापौर नीरज जैन सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। शेखावत अजमेर से किशनगढ़ होते हुए रूपनसर परबतसर, मंगलाना फांटा होते हुए चावण्डिया पहुंचे। चावण्डिया में वरिष्ठ समाजसेवी नारायण सिंह से मुलाकात की और कुशलता पूछी। मार्ग में विविध स्थानों पर शेखावत का ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने आत्मीयता से स्वागत किया। पूरे क्षेत्र के प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री शेखावत का अनेक स्थानों पर स्वागत अभिनंदन किया गया।