आधे शहर में अंधड़, आधे में तेज बारिश, तेज हवा के साथ आई बारिश से जनजीवन थमा, राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का शामियाना क्षतिग्रस्त, कांच फूटे
जोधपुर शहर में रविवार शाम अचानक मौसम ने करवट ली और तेज अंधड़ के बाद बारिश हुई। आधे शहर में बूंदाबांदी तो आधे शहर में मूसलाधार बारिश देखने को मिली। इससे जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ। जोधपुर के बोरानाडा में 20 तारीख से शुरू होने वाले राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का शामियाना भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
जोधपुर शहर में शाम करीब 4:30 बजे तेज आंधी के साथ ही मौसम ने करवट ली। शहर के मंडोर, माता का थान क्षेत्र में आंधी के बाद तेज बारिश हुई तो बाकी आधे हिस्से में सिर्फ बूंदाबांदी हुई। मंडोर क्षेत्र में करीब 20 मिनट से ज्यादा समय तक बादल बरसे तो मकान की छतों से परनाले बहने लगे।
एक्पो का शामियाना टूटा
जोधपुर शहर के समीप बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र में 20 से 22 मार्च के बीच राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है जिसके लिए लगाया गया शामियाना भी आंधी की भेंट चढ़ गया। तेज हवा के कारण कांच टूट गए और शामियाना का काफी हिस्सा गिर गया। सोमवार से इस एक्सपो की शुरुआत होनी है ऐसे में उद्योग विभाग और जिला प्रशासन इसको दुरुस्त करने में जुटा है।
कटी हुई फसलों को नुकसान
इस समय खेतों में गेहूं सरसों समेत कई फसलें कटी हुई पड़ी है जिसको इस आंधी और बारिश से काफी नुकसान पहुंचने का खतरा है। इसके अलावा जीरे की फसल को भी नुकसान हो सकता है।
शहर में कई जगह होर्डिंग गिरे
शहर के मेडिकल चौराहे के समीप लगा एक होर्डिंग गिर गया। साथ भारतीय नववर्ष और रामनवमी को लेकर कई चौराहों पर सजावट की गई थी जो भी आंधी के कारण डैमेज हो गई।