आर्ट ऑफ़ लिविंग के पाँच दिवसीय पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स का समापन एनआईएफटी जोधपुर में

*आर्ट ऑफ़ लिविंग के पाँच दिवसीय पर्सनालिटी डेवलपमेंट कोर्स का समापन एनआईएफटी जोधपुर में हुआ*.

जोधपुर मीडिया कोऑर्डिनेटर शिवानी व्यास ने बताया कि
एनआईएफटी और आर्ट ऑफ़ लिविंग के एमओयू के अन्तर्गत पूरे देश में हर एनआईएफटीके हर एक विद्यार्थी को यह कोर्स करना अनिवार्य है और इसके लिए उन्हें सत्र में अंक भी प्रदान किए जाते हैं.

हर सत्र में होने वाले इस कोर्स में इस बार 34 विद्यार्थियों ने भाग लिया, जोधपुर से आर्ट ऑफ़ लिविंग कि वरिष्ठ शिक्षक कुशल जी, एनआईएफटी दिल्ली की पूर्व छात्रा एकता जी और योग प्रशिक्षक सिद्धांत जी ने यह कोर्स 13-17 मार्च को एनआईएफटी जोधपुर के करवड कैंपस में लिया। प्रोग्राम को न आई एफ टी की तरफ़ से सी ए सी शिखा जी ने कोऑर्डिनेट किया.

इस प्रोग्राम के अन्तर्गत बच्चो को योग एवम ध्यान के साथ विभिन्न प्रकार की गतिविधीया करवाई गई जिनसे उन का व्यक्तित्व एक नये तरीक़े खिलने का अवसर मिले।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!