*संसद भवन का अवलोकन* श्री महालक्ष्मी शिक्षण संथान के अध्यक्ष मनोहरलाल पूंगलिया ने बताया कि संस्थान द्वारा

*संसद भवन का अवलोकन*

श्री महालक्ष्मी शिक्षण संथान के अध्यक्ष मनोहरलाल पूंगलिया ने बताया कि संस्थान द्वारा संचालित लक्ष्मी देवी मूंदड़ा पब्लिक स्कूल के 24 विद्यार्थियों व श्री महालक्ष्मी गर्ल्स कॉलेज की 12 छात्राओ का दल प्राचार्या डॉ. ज्योत्सना व्यास और श्रीमती नीता तापड़िया के नेतृत्व में दिल्ली रवाना हुआ।
संस्थान सचिव अनुराग लोहिया ने बताया कि विद्यार्थियों को दिल्ली के अन्य दर्शनीय स्थलों लोटस टेंपल, राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, लाल बहादुर शास्त्री संग्रहालय , अमृत गार्डन आदि का भी भ्रमण करवाया गया।सचिव ने कहा कि ऐसी ऐतिहासिक जानकारी विद्यार्थियों के लिए रोचक एवं महत्वपूर्ण होती है ऐसा अवसर विद्यार्थियों को पहली बार मिला है।
संस्थान की उपाध्यक्षा डॉ शशिकला मनिहार ने बताया कि वहां कैबिनेट मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों को संसद भवन का अवलोकन करवाया गया तथा उन्हें संसद की गतिविधियों से अवगत करवाया गया।केंद्रीय मंत्री ने अपने ऑफिस में विद्यार्थियों की कई जिज्ञासाओं पर भी चर्चा की।
डॉ ज्योत्सना व्यास ने बताया कि इस तरह की ऐतिहासिक जानकारी विद्यार्थियों को देना और प्रायोगिक एवं दार्शनिक स्थलों की जानकारी देने से विद्यार्थियों की इतिहास में रूचि होना स्वाभाविक है।स्कूल प्रधानाचार्या नीता तापड़िया ने कहा कि इस तरह के भ्रमणों का मूल उद्देश्य बच्चों का मनोबल बढ़ाना व सर्वांगीण विकास करना है ।
इस अवसर पर प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष श्री पंकज जी राठी, विद्यालय प्रभारी श्री मनमोहन जी शाह , कॉलेज प्रभारी अरुणा तापड़िया एवं प्रबंध समिति के अन्य सदस्य गणों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि यह एक अच्छी पहल है कि विद्यार्थियों को प्रैक्टिकल शिक्षा दी जा रही है जिससे बच्चों को और अधिक जानकारी प्राप्त हो रही है। इसके लिए उन्होंने विद्यालय व महाविद्यालय की दोनों प्राचार्याओ , उप प्राचार्या चारू चतुर्वेदी , शिक्षिकाओं डॉ एकता , डॉ विनीता , रचना एवम् सपना के प्रबंधन की सराहना की।
संस्थान अध्यक्ष मनोहरलाल पूंगलिया व सचिव अनुराग लोहिया ने जोधपुर के प्रिय सांसद केंद्रीय मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावतजी का इस भ्रमण के लिए आभार जताया ।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!