स्वच्छता का संदेश देने के लिए महापौर दक्षिण वनिता सेठ की अगुवाई में महिलाओं ने मशाल मार्च निकाला

स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
आमजन को स्वच्छता का संदेश देने के लिए महिलाओं ने थामी मशाल
– महापौर दक्षिण वनीता सेठ एवं आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने दिखाई हरी झंडी
– मशाल मार्च निकालकर दिया स्वच्छता का संदेश

 

आगामी दिनों में होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर आमजन में स्वच्छता का संदेश देने के लिए महापौर दक्षिण वनिता सेठ की अगुवाई में महिलाओं ने मशाल मार्च निकाला और शहर वासियों को स्वच्छता को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। नगर निगम दक्षिण की ओर से आयोजित मशाल मार्च को महापौर दक्षिण वनिता सेठ और आयुक्त दक्षिण अरुण कुमार पुरोहित ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मशाल मार्च मेडिकल कॉलेज से जलजोग चौराहा होते हुए मेडिकल कॉलेज पर आकर संपन्न हुआ। महापौर दक्षिण वनीता सेठ ने बताया कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आमजन की भागीदारी सुनिश्चित करने का सतत प्रयास कर रहा है । हमारा मानना है कि स्वच्छता की इस मुहिम में शहर का प्रत्येक व्यक्ति जुड़कर सक्रिय योगदान दे तो , हम हमारे शहर को सबसे सुंदर शहर बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुरू की गई स्वच्छ भारत अभियान के बाद आमजन में काफी जागरूकता आई है और अब शहरवासी स्वच्छता के महत्व को भी समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम दक्षिण का प्रयास होगा कि आने वाले दिनों में आमजन के साथ जुड़कर घर-घर तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया जाए। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई , साथ ही कपड़े के बैग भी वितरित किए गए। इस अवसर पर मार्केटिंग कमेटी अध्यक्ष योगेश व्यास, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर रिचा शर्मा, आरजे रैक्स,साहिल गर्ग, एक्सईएन प्रवीण गहलोत, एईएन अंजलि राठौड़, स्वास्थ्य निरीक्षक कुंदन कंडारा, कार्यालय अधीक्षक सुबोध शंकर व्यास सहित निगम के अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

 

 

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!