सोशल मीडिया पर वीडियो में मुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार, छह माह के लिए पाबंद
जोधपुर। राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में निजी अस्पताल संचालकों का आंदोलन चल रहा है। इस बीच गुरुवार को एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धमकी भरा वीडियो वायरल करने के मामले में शास्त्री नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया। जहां उसे पाबंद कराया।
थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि न्यू पावर हाउस रोड पर सेक्टर एफ निवासी डॉ. सुरेन्द्र कुमार मित्तल ने गुरुवार को सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर सीएम का नाम लेकर धमकी दी थी। इसमें उसने कोई चिकित्सक गोडसे बन जाएगा का जिक्र किया था। हालांकि कुछ देर बाद दूसरा वीडियो वायरल कर उसमें डॉक्टर ने माफी भी मांग ली थी। पुलिस ने फिर भी डॉक्टर को को शांति भंग के मामले में गिरफ्तार किया। डॉक्टर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया। जहां उसे छह माह के लिए पाबंद करने के बाद जमानत पर छोड़ दिया।