प्रभु यीशु के येरूशलम में प्रवेश और लोगों द्वारा श्रद्धा जाहिर करने का प्रतीक है पाम सड पाम संडे पर रविवार

पाम संडे

जोधपुर
खजूर का इतवार • प्रभु यीशु के येरूशलम में प्रवेश और लोगों द्वारा श्रद्धा जाहिर करने का प्रतीक है पाम सड पाम संडे पर रविवार को निकाली गई झांकियां, चर्च में हुई प्रार्थना
प्रभु यीशु के येरूशलम में प्रवेश और
उनके आदर-सत्कार के लिए लोगों द्वारा पलक पांवड़े बिछाकर अपनी संडे पर शहर में मसीह समाज द्वारा सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च ई रोड से रेव्ह विक्रम आर मसीह की अगुवाई में वाली इस शोभायात्रा में बाइबिल
श्रद्धा जाहिर करने का प्रतीक पाम
शोभायात्रा निकाली गई । विभिन्न
धर्माचार्यों के सान्निध्य में निकलने
आधारित धार्मिक व सामाजिक
झांकियां शामिल हुई । सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च के सचिव अरनेस्ट फिलिप ने बताया कि शोभायात्रा में प्रभु यीशु के येरूशलम में प्रवेश, लोगों द्वारा उनके मार्ग में खजूर की डालियां व कपड़े बिछाकर श्रद्धा प्रकट करने व सत्कार करने की झांकियां शामिल हुई। साथ ही युवा वर्ग द्वारा प्रभु यीशु मसीह की क्रूस से की यात्रा, माता-पिता, आदम और के हव्वा, जगत के लिए यीशु मसीह
का प्रेम, दानियल भविष्यवक्ता को शेरों के मुंह से बचाना आदि झांकियां चर्च महिला कमेटियों की झांकियां चौराहा से सी रोड सरदारपुरा से बी. रोड, गोल बिल्डिंग से जालोरी गेट
भी सम्मिलित हुए । संडे स्कूल व पाम संडे यानी खजूर का इतवार पर शहर के बीस से अधिक चर्च में आराधना व प्रार्थनाओं का दौर चला। इस दौरान समरवेल चर्च में संडे स्कूल के भी शामिल हुई। यह शोभायात्रा टीचर की मेजबानी में प्रार्थना हुई । इसमें मुख्य वक्ता रेव्ह डॉ. जोएल पेट्रिक सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च से रवाना कोलकाता थे। वहीं आराधनालय में संडे स्कूल टीचर की ओर से आयोजित होकर मेडिकल कॉलेज, जलजोग कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रेव्ह अजीत फ्रांसिस के तथा सेंट थेरेसा चर्च में फादर सुसाई मन्त्रिकम के सान्निध्य में रविवार को सुबह प्रार्थना हुई। क्राइस्ट चर्च में रेव्ह मनीष राव, सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च में रेव्ह विक्रम मसीह, गंगाणा ओलिंपिक होते हुए स्काउट गाइड में सेंट सेबेस्टियन चर्च के फादर विक्की विन्सेंट, सेंट ब्लेस्ड मदर थेरेसा चर्च सामने समरवेल चर्च पहुंचकर के फादर लोरडू जोसेफ, क्राइस्ट चर्च के रेव्ह मनीष राव, एमजीओएस चर्च के फादर जैकब जॉर्ज के सान्निध्य में प्रार्थना हुई।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!