पक्षियों के परिंडे लगाए वैशाख माह की भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए

पक्षियों के परिंडे लगाए
वैशाख माह की भीषण गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए (पक्षी मित्र) आज परिंडे लगाओ अभियान के तहत लाल मैदान, महामंदिर में व विद्यालय परिसर में मिट्टी के 50 से अधिक परिंडे लगाए गए व चुगा पात्र भी लगाए गए जिसमें चुग्गा, पानी की व्यवस्था स्थानीय लोगों को दी गई करुणा इंटरनेशनल संस्थान व केशव कवाड़िया( करूणा रत्न शिक्षक) के प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगाते है परिंडे लगाते समय विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रशेखर दवे, करुणा अंतरराष्ट्रीय के भुपेश चारण, प्रोफेसर रामदयाल सागर, सत्य प्रकाश सेन (पुरस्कृत शिक्षक) के साथ भैराराम चौधरी, अजय शर्मा, मनोज गहलोत,आरती, शिशर चौधरी, अशोकदास वैष्णव सहित कई लोग उपस्थिति में लगाए गए।

 

 

 

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!