बाल गृहों तथा मानसिक विमंदित गृहों का औचक मासिक निरीक्षण

बाल गृहों तथा मानसिक विमंदित गृहों का औचक मासिक निरीक्षण

जोधपुर, 29 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशों की पालना में जोधपुर महानगर हेतु गठित संप्रेषण एवं किशोर गृह समिति, जोधपुर के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह सांदू सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर द्वारा शनिवार को राजकीय सम्प्रेक्षण एवं किशोर गृह तथा राजकीय बालिका एवं शिशु गृह, जोधपुर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान इन गृहों में निवासरत बालक / बालिकाओं के पुनर्वास के संबंध में जानकारी प्राप्त की तथा शेष बालक / बालिकाओं का पुनर्वास करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्हें दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता, भवन की साफ-सफाई, गृह में
निवासरत बच्चों के कमरों में कूलर व पंखों की स्थिति तथा उनके स्वास्थ्य परीक्षण इत्यादि से सम्बन्धित

उपलब्ध समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए उन्हें दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर
अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये गये।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव श्री सुरेन्द्र सिंह सांदू द्वारा राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह, आंगनवा, मदर टेरेसा मानसिक विमंदित गृह जोधपुर का मासिक औचक निरीक्षण दिनांक शनिवार को किया गया।

निरीक्षण के दौरान सचिव श्री सांदू द्वारा विमंदितों से मुलाकात की गयी एवं उनके निवास स्थान की साफ-सफाई, विमंदित ग्रह परिसर, भोजन कक्ष एवं रसोई घर निरीक्षण किया गया। श्री सांदू द्वारा विमंदितों को दिए जाने वाली खाद्य सामग्री की जाँच की गयी तथा समस्त व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर सुधार हेतु आवश्यक निर्देश उपस्थित प्रबन्धक को दिए गए।

—000—

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!