महापौर से अभद्र व्यवहार करने वाला हिस्ट्रीशीटर पहुुंचा हवालात
जोधपुर। जोधपुर नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा ने अपने साथ कबीर नगर में हिस्ट्रीशीटर द्वारा बदसलूकी किए जाने का आरोप लगाया गया था। उनकी तरफ से गुरूवार को हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया था। आरोपी को पुलिस ने शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भिजवाया गया था। शुक्रवार को जमानत मिलने पर उसे महापौर की तरफ से दर्ज करवाए केस में गिरफ्तार कर लिया गया। एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि आरोपी को आज जांच के बाद क ोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भिजवाया गया है।
एसीपी प्रतापनगर धणदे ने बताया कि उत्तर नगर निगम की महापौर कुंती देवड़ा बुधवार की शाम को कबीर नगर इलाके में एक शिलान्यास कार्यक्रम में आई थी। उनका आरोप था कि एक सूरसागर थाने का हिस्ट्रीशीटर लतीफ खां ने उनसे अभद्र व्यवहार किया। कार्यक्रम खत्म होने पर जाने के समय उसने अपनी गाड़ी को उनकी गाड़ी के आगे लाकर लगा दिया। हाथापाई भी करने लगा। हिस्ट्रीशीटर को तब लतीफ खां को शांति भंग में पकड़ा गया था। इस बारे में गुरूवार को महापौर कुुंती देवड़ा की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। आरोपी हिस्ट्रीशीटर लतीफ खान को केस में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। उसे आज कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवाया गया। सनद रहें कि महापौर कुंती देवड़ा का आरोप था कि उन्हें पिछले तीन माह से लतीफ खां फर्जी पट्टे को लेकर धमका रहा था। वह उन्हें फर्जी पट्टे जारी करने के लिए दबाव बना रहा था।