पाक विस्थापित बस्ती के मामले में उच्चस्तरीय जांच की मांग
जोधपुर गंगाणा जंहा पर पाक विस्थापितों के साथ जो कुछ भी हुआ वह बेहद दर्दनाक इसे लेकर आज सीमांत लोक संगठन के हिंदू सिंह सोडा में पत्रकार वार्ता में बताया कि यह बड़ी दुखद घटना है यह पाक विस्थापितों के साथ वह 24.4.2023 को गंगाना में जो भी हुआ वह दर्दनाक था पिछले कई सालों से वहां पर सरकारी जमीन पर पाक विस्थापितों को कई दलाल आकर उन्हें जमीन बेच देते हैं और सरकारी अधिकारी आकर पाक विस्थापितों को खाली करवाते हैं उन्होंने बताया कि दलालों के षड्यंत्र से इन अनपढ़ गरीब पर जुल्म कर पैसे ऐड थे पुलिस एवं राजस्व जेडीए के निचले स्तर के कर्मचारियों के साथ जुड़े हुए दलाल सरकारी जमीन पर गरीब लोगों से पैसे लेकर बेच दिया करते हैं जेडीए द्वारा इस जमीन पर कई मकान हटाए गए जो कि सरकारी जमीन दलालों द्वारा भेजी गई थी लोक सीमांत संगठन के अध्यक्ष हिंदू सिंह सोढा ने बताया कि मुख्यमंत्री को उन्होंने पत्र लिखकर कहां की दलालों के विरुद्ध कार्रवाई कर गंगाना स्थित पाक विस्थापित बस्ती उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए और पाक विस्थापितों से दलालों ने रुपए लिए गए हैं उन्हें दिलाएगा इस तरीके की घटनाओं को उन्होंने नंदनीय बताया है उन्होंने बताया कि पाकिस्तान से आने वाले पाक विस्थापितों पर वहां से तो जुल्म होकर आते हैं परंतु यहां आने पर उन्हें इस तरीके की घटनाओं का सामना करना पड़ता है सरकार से मांग करते हैं इस तरीके की घटनाओं को रोका जाए और न्यायपूर्ण जो पाक विस्थापितों के रुपए दलालों से वापस दिलाया जाए
बाइट :- हिंदू सिंह सोढा , लोक सीमांत संगठन अध्यक्ष