राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र निवासी मृतका आयशा उर्फ निक्की परिवार जन मैं मीडिया से रूबरू होकर लगाई न्याय की गुहार,
राजीव गांधी नगर थाना पठानकोट निवासी आयशा उर्फ निक्की के नामजद हत्यारों सास जुबेदा, मामा ससुर अकबर और राजू की शीघ्र गिरफ्तारी,
आयशा उर्फ निक्की पर ससुराल पक्ष के जुल्मो का वीडियो उजागर होने के बाद भी हत्यारे घूम रहे हैं आजाद,
राजीव गांधी नगर थाना में दी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट की जांच अन्य पुलिस के अधिकारी को सौंपने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोर दंड दिलवाकर न्याय दिलावें,
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गॉड को सौंपा ज्ञापन,