191 वी वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने जैसलमेर में किया वृक्षारोपण

 

पौधारोपण अभियान 2023 की श्रृंखला में आज 27 जुलाई 2023 गुरूवार को जैसलमेर स्थित 191 वीं वाहिनीं, सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने धरती को हरा-भरा व पर्यावरण को स्वच्छ बनाने की मुहिम के तहत् वाहिनीं मुख्यालय जैसलमेर के साथ-साथ सीमा चौकियों पर भी वृक्षारोपण किया।

आज के वृक्षारोपण कार्यक्रम में जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक श्री विकास सांगवान, आई०पी०एस०, श्री सीताराम बैरवा, कमाण्डेन्ट 191 वीं बटालियन एवं अधिकारीगण एवं जवानों ने मिलकर वृक्षारोपण कर पर्यावरण को शुद्ध एवं जैसाणा को हरा-भरा करने की मुहिम को साकार करने का सन्देश दिया।

इस अवसर पर कमान अधिकारी श्री एस० आर० बैरवा ने बताया कि बटालियन ने लगभग 20,000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा है जिसके अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय व सीमा चौकियों पर अब तक लगभग 11,000 पौधे लगाये जा चुके है।

सीमा सुरक्षा बल सीमा की सुरक्षा करने और आन्तरिक सुरक्षा का दायित्व निभाने साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने एवं जलवायु परिवर्तन को कम करने में बखूबी योगदान दे रहा है।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!