45वीं इन्टर-फ्रंटियर वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता-2023 का समापन

पाँच दिवसीय सीमा सुरक्षा बल की 45वीं इन्टर फ्रंटियर वॉलीबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता – 2023 का समापन हुआ। इस क्लस्टर प्रतियोगिता में वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, हेण्डबॉल और योगा में सीमा सुरक्षा बल के 11 फ्रंटियरों कश्मीर, जम्मू, पंजाब, गुजरात, साउथ बंगाल, नॉर्थ बंगाल, गुहावटी, मेघालय, त्रिपुरा, एमएण्डसी और मेजबान राजस्थान आदि से कुल 620 खिलाड़ियों ने भाग लिया। क्लस्टर प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का फाइनल मुकाबला कश्मीर और मेघालय फ्रंटियर, बॉस्केटबॉल का कश्मीर और त्रिपुरा फ्रंटियर, हैण्डबॉल का जम्मू और पंजाब फ्रंटियर के बीच खेले गये, इसके अलावा योगा पुरूष वर्ग का फाइनल मुकाबला गुजरात और राजस्थान फ्रंटियर तथा योगा महिला वर्ग का जम्मू और पंजाब फ्रंटियर के बीच खेले गये। ये सभी मुकाबले बहुत ही रोमांचक रहे और हार-जीत के बीच का अन्तर बहुत ही कम रहा । सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए वॉलीबाल में कश्मीर, बॉस्केटबॉल में कश्मीर, हैण्डबॉल में जम्मू, योगा पुरुष वर्ग में गुजरात एवं योगा महिला वर्ग में जम्मू फ्रंटियर विजेता रहे।

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अथिति श्री पुनीत रस्तोगी, भा.पु. सेवा महानिरीक्षक, राजस्थान फ्रंटियर जोधपुर ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता में अनुशासन एवं खेल भावना दर्शाने के लिए बधाई दी तथा मुख्य अतिथि ने सीमा सुरक्षा बल में स्वास्थ्यवर्धन हेतू खेलों के महत्व पर जोर दिया। उन्होनें प्रतियोगिता के विजेता और उप विजेता रहे फ्रंटियरों को ट्रॉफियाँ प्रदान की एंव आयोजन समिति को इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतू बधाई दी ।

इस अवसर पर राजस्थान सीमांत मुख्यालय एवं सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर के वरिष्ठ अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे, जिन्होंने खिलाडियों की हौसला अफजाई किया। अंत में मुख्य अतिथि श्री पुनीत रस्तोगी, भा.पु.सेवा, महानिरीक्षक, राजस्थान फ्रंटियर द्वारा इस क्लस्टर प्रतियोगिता के विधिवत समापन की घोषणा की।

What does "money" mean to you?
  • Add your answer

Recent Post

error: Content is protected !!