एंकरपश्चिमी राजस्थान में लगातार श्याम बाबा की प्रति बढ़ती जा रही अगाध श्रद्धा और आस्था के चलते लगातार श्याम भक्ति से जुड़े आयोजन हो रहे हैं, उसी कड़ी में जोधपुर के मनकामेश्वर डुंगरिया महादेव मंदिर में श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मध्य प्रदेश से आई जानी-मानी श्याम भजन गायिका अधिष्टा और अनुष्का ने श्याम भक्ति से सरोबार भजनों की प्रस्तुति करके हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्याम भक्त और समाज से भी दीपक भूतड़ा और जोधपुर के श्याम भक्तों की ओर से आयोजित इस श्याम भक्ति संकीर्तन महोत्सव में जोधपुर नगर निगम की महापौर वनिता सेठ के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में समाजसेवी नंदकिशोर शाह और पुरुषोत्तम मूंदड़ा विशेष रूप से अतिथि के रूप में मौजूद रहे। दोनों कलाकारों ने पहले संकटमोचन हनुमान जी से जुड़े विभिन्न भजनों की प्रस्तुति दी और उसके बाद अयोध्या में बने भगवान श्री राम के मंदिर से जुड़े भजनों के साथ-साथ श्याम बाबा के भजनों की दिलकश प्रस्तुति दी जिसके चलते जोधपुर की श्याम भक्त महिलाएं और पुरुष इन दोनों कलाकारों की आकर्षक प्रस्तुति से प्रभावित होकर अपने अपने स्थान पर झूमते और नाचते नजर आए। मध्य प्रदेश के मंदसौर की रहने वाली श्याम भजन कलाकार अधिष्टा और अनुष्का दोनों सगी बहनें हैं और बरसों से श्याम बाबा को समर्पित होकर श्याम बाबा के भजनों की प्रस्तुति अलग अंदाज में देने के लिए पूरे देश भर में मशहूर है। दोनों कलाकारों की आपस में जुगलबंदी से लेकर प्रस्तुति इतनी आकर्षक रही कि देर तक श्रद्धालु श्याम भजनों का आनंद लेते रहे। बाइटश्याम भजन प्रस्तुत करती अधिष्टा और अनुष्का (भजन गाते हुए)